गरीबों के लिए अब पक्का घर बनवाने के लिए सरकार देगी ढाई लाख रुपए एडवांस

इस स्कीम का नाम है पीएम आवास योजना ।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को कहा था कि सरकार ने पीएम योजना के तहत मिलने वाले घरों का अलॉटमेंट 66% बढ़ाकर 80,000 करोड रुपए के पार कर दिया है।बेमौसम बरसात से मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान होता है।

Update: 2023-05-04 13:22 GMT

इस स्कीम का नाम है पीएम आवास योजना ।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को कहा था कि सरकार ने पीएम योजना के तहत मिलने वाले घरों का अलॉटमेंट 66% बढ़ाकर 80,000 करोड रुपए के पार कर दिया है।

बेमौसम बरसात से मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान होता है। घरों की छत टपकने लगती है लेकिन अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने गरीबों के लिए एक स्कीम मुहैया कराई है। इसके लिए सरकार के द्वारा एक नई योजना शुरू की जा रही है।

आपको बता दें कि सरकार पीएम आवास योजना में गरीब और असहाय लोगों को घर देने के लिए काम कर रही है।इससे देश के लाखों परिवारों को पक्का घर पाने में मदद मिलेगी। केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सक्षम बनाना है।अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द अप्लाई करें.

PM Awas Yojana के लिए लिए कैसे आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाए।

इसके बाद 'Citizen Assessment' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपने आधार नंबर को भरें और चेक कर क्लिक करें।

इसके बाद नए पेज पर फॉर्म ओपन होगा।

इस फॉर्म में मांग गई जानकारी को भरें।

सारी जानकारी को भरने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।

सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नंबर मिलेगा जिसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सेफ रख लें।

जानें स्कीम का कौन ले सकता है लाभ

आपको बता दें कि इस पीएम आवास योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही उसके पास घर नहीं होना चाहिए। इस स्कीम की तहत सरकार लोगों को 2.5 लाख रुपये की मदद करती है। इस पैसे को सरकार तीन किस्तों में देगी जिसमें पहली किस्त ₹50000 की, दूसरी डेढ़ लाख रुपए की और तीसरी किस्त ₹50000 की फिर से दी जाएगी इस हिसाब से कोई ढाई लाख रुपए 1 लाख रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाते हैं वहीं 1.5 लाख रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं।

फटाफट ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Awas Yojana में अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद 'Citizen Assessment' का ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद नया पेज ओपन होगा जहां पर 'Track Your Assessment Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्ट्रेन नंबर को भरें और मांगी गई जानकारी को भरें।

इसके बाद राज्य, जिला और शहर को चुनकर सबमिट कर दें।

जिसके बाद आवेदन का स्टेट्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Tags:    

Similar News