इमरान खान के ट्विट से मचा हडकम्प, कुमार विश्वास और शिवराज सिंह ने बनाई मजाक
भारत के कई मामला में लगातार आलोचनाओं के शिकार होने के बावजूद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भारत से जुड़े मुद्दों पर अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं, हालांकि हर बार उन्हें मुंह की ही खानी पड़ती है, इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के केंद्र में आ गए हैं, दरअसल इमरान खान ने दिल्ली में CAA को लेकर हुई हिंसा पर दुख जताते हुए हिंदी भाषा में ट्वीट किया था, जिसके बाद वो सीधे लोगों के निशाने पर आ गए और ट्रोल होने लगे, उन पर सबसे तीखा तंज कवि कुमार विश्वास और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है।
जब अनतकवाडियो अपनी घुस्बाथिये फ़ोर्स का निर्दई अतांक हिंदी भाषा के ऊपर कातरता से फैलाते है तब ऐसा हो जाता है, खान साहब!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 3, 2020
😂 https://t.co/VqCzbihlzS
दिल्ली हिंसा पर पाक पीएम इमरान खान का हिंदी में Tweet
दरअसल पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान के ऑफिस की ओर से ट्वीट किया गया था कि दिल्ली के मुसलमानों पर, भारत सरकार के Police और RSS अनतकवाडियो का निर्दई अतांक, भारत के 200 मिलियन मुसलमानों को कातरता की मार्ग पर ले जा सकती है. जिस तरह कश्मीरी, कातरता की मार्ग पर चल पड़े है जो भारतीय घुस्बाथिये फोर्स के खिलाफ लड़कर 100,000 कश्मीरी शहीद हो चुके हैं।
दिल्ली के मुसलमानों पर, भारत सरकार के Police और RSS अनतकवाडियो का निर्दई अतांक, भारत के 200 मिलियन मुसलमानों को कातरता की मार्ग पर ले जा सकती है. जिस तरह कश्मीरी, कातरता की मार्ग पर चल पड़े है जो भारतीय घुस्बाथिये फोर्स के खिलाफ लड़कर 100,000 कश्मीरी शहीद हो चुके है 1/2 pic.twitter.com/GOb4u4WoJ5
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) February 29, 2020
कुमार विश्वास ने ली चुटकी
जिस पर कवि कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा मुंह में क्या है इमरान खान, जो मुंह से ऐसी हिंदी निकल रही है?' तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरान को उन्हीं की 'हिंदी' में जवाब देते हुए लिखा, 'जब आतंकवादी अपनी घुसपैठिया फोर्स का निर्दयी आतंक हिंदी भाषा पर कट्टरता से फैलाते हैं तो ऐसा हो जाता है, खान साहब!'
दिल्ली हिंसा में 47 से ज्यादा मौत आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में चार दिनों तक हुई हिंसा में 47 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही इस हिंसा में 200 से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों में 10 से अधिक पुलिसवाले भी शामिल हैं। हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
ऐसा मुँह में क्या है @ImranKhanPTI जो मुँह से ऐसी हिंदी निकल रही है ? 😳😳🙏 https://t.co/xgXfh7wqOn
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 3, 2020