Hair Fall Reason: जानिए क्यों झड़ते हैं तेजी से महिलाओं के बाल करें ये उपाय तो होगा बचाव

बालों का झड़ना यह आम समस्या है लेकिन काफी हद तक लोग इससे परेशान रहते हैं. आज के समय में ज्यादातर महिलाएं इस समस्या से जूझ रही हैं

Update: 2023-04-04 13:13 GMT

Hair Fall Reason In Women: बालों का झड़ना यह आम समस्या है लेकिन काफी हद तक लोग इससे परेशान रहते हैं. आज के समय में ज्यादातर महिलाएं इस समस्या से जूझ रही हैं तो. आइए जानते हैं इसके कारण

बाल झड़ने की समस्या महिला और पुरुषों दोनों में होती है ऐसे में महिलाओं के बाल अधिक झड़ते हैं क्योंकि बाल झड़ना लोगों की बॉडी हेल्थ और उनके जीन्स से संबंधित होती है.महिलाओं में होने वाली ऐसी ही एक बीमारी के बारे में यहां बात की जा रही है...

क्यों तेजी से झड़ने लगते हैं महिलाओं के बाल-

आज यंग लड़कियों से लेकर बड़े उम्र तक की महिलाएं पीसीओएस और पीसीओडी जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित होती हैं. कुछ दशक पहले तक यह बीमारी इस स्तर पर महिलाओं को परेशान नहीं करती थी, जितनी संख्या में आज देखने को मिलती है. दिल्ली के रूटीन खानपान फिजिकल एक्टिविटी में कमी होने के कारण आज स्ट्रेस बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते पीसीओएस और पीसीओडी जैसी समस्याएं 19 से 20 साल की उम्र की लड़कियों और महिलाओं में होने लगी है इस बीमारी में महिलाओं को मुख्य रूप से पीरियड संबंधी और प्रेगनेंसी संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन के चलते और भी कई हेल्थ प्रॉब्लम्स होती हैं जिनके चलते हेल्थ प्रॉब्लम भी महिलाओं को घेर लेती हैं. बालों का पतला होना ,कम उम्र में बालों का सफेद होना बालों का बहुत अधिक धरना यह सभी समस्याएं पीसीओडी यह PCOS के कारण गंभीर रूप ले लेती हैं.

PCOD या PCOS के कारण महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या-

PCOD या PCOS होने पर महिलाओं के शरीर में हॉर्मोनल इंबैलेंस बहुत अधिक बढ़ जाता है. वैसे भी पीरियड्स के चलते हर महीने महिलाओं को हॉर्मोन्स के कारण मूड स्विंग्स, स्ट्रैस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन ये बीमारियां होने पर पीरियड्स के दौरान होने वाला ब्लड फ्लो भी प्रभावित होता है. साथ ही हॉर्मोन्स का असंतुलन गंभीर स्तर तक बढ़ जाता है, जिसके चलते महिलाओं के बालों की रूट्स का बायोलजिकल मैकेनिज़म गड़बड़ा जाता है और इन्हें पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता. इस कारण सबसे पहले तो महिलाओं के बाल पतले होने लगते हैं और इनका वॉल्यूम लगातार घटता चला जाता है और बाल बेहद पतले और कमजोर दिखने लगते हैं. इसके बाद बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, जो और भी टेंशन बढ़ाने वाली समस्या होती है.

इस तरह रोकें बालों का झड़ना

बालों का झड़ना रोकने के लिए इसका सही कारण जानना भी बहुत जरूरी है उसी हिसाब से इसका समाधान किया जाना चाहिए.

Tags:    

Similar News