HEALTH BULLETTIN- मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर आया यह अपडेट जाने....

Update: 2022-10-07 12:30 GMT
HEALTH BULLETTIN- मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर आया यह अपडेट जाने....
  • whatsapp icon

समाजवादी पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. वह वह अभी भी सीसीयू में जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल द्वारा जारी किए गए ताजा हेल्थ बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है. दरअसल, मुलायम सिंह को यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते रविवार को ICU में शिफ्ट किया गया था.

लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के बाद सीसीयू में भर्ती कराया गया है. उधर, यूपी के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर रामगोपाल यादव से मुलाकात की और मुलायम सिंह का हाल जाना. इस बाबत उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, आज मेदांता पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना तथा परिजनों से भेंटकर नेता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन हेतु कामना की. बता दें कि मुलायाम सिंह की तबीयत बिगड़ने पर कार्यकर्ता परेशान हैं

. ऐसे में उनके बारे में जानकारी लेने के लिए लोग मेदांता अस्पताल भी पहुंचने लगे हैं. हालांकि, किसी भी बाहरी व्यक्ति का उनसे मिल पना संभव नहीं है. अस्पताल में भीड़ बढ़ने के कारण अब सपा नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई प्रो. रामगोपाल यादव ने पार्टी नेताओं के लिए सख्त निर्देश जारी किया है.

रामगोपाल यादव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी ICU में जाने की इजाजत नहीं है. इसलिए अस्पताल ना आएं. इससे मरीजों और डाक्टरों को परेशानी होती है. जिन्हें मुलाकात करनी हो वह अखिलेश से सुबह 10 बजे से पहले आबास पर मिल सकते हैं

.

Tags:    

Similar News