मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के साथ बारिश, गिरे ओले
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी का अनुमान जताया था
दिल्ली-NCR में तेज धूलभरी आंधी के साथ एक बार फिर हल्की बारिश हो रही है. इन दिनों अकसर तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिलती है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी का अनुमान जताया था. दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए थे.
दिल्ली में इस समय तापमान 36 डिग्री के करीब है. वहीं मंगलवार को तापमान 37 डिग्री यानी सामान्य से दो डिग्री कम रेकॉर्ड किया गया था. हवा में नमी का स्तर 35 से 37 फीसदी रहा. मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम अप्रत्याशित ढंग से बदल रहा है.
#WATCH Heavy rain and hailstorm hit part of Delhi, visuals from near Kashmere Gate. pic.twitter.com/eqZpWkZHi4
— ANI (@ANI) May 14, 2020
मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि शुक्रवार तक आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हालांकि मौसम के बदलते मिजाज से लू भी चल सकती है.