दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जगह-जगह जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश हो रही है।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले मंगलवार को भी सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई थी। बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया है, वहीं जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने लोधी रोड और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के आसपास वाले इलाकों तथा एनसीआर में गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद में भारी बारिश का अनुमान जताया है। IMD ने 1 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
दिल्ली में बीते दो दिनों की बारिश में जगह-जगह जलभराव हो गया है। कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश के बाद यहां बने हालात ने यातायात को लेकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार अल सुबह से ही बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण दफ्तर और अन्य जरूरी काम के लिए सुबह घर से बाहर निकलने वालों को कई जगह जाम से भी जूझना पड़ा।