अगले कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
दिल्ली में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है.
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार तड़के से ही तेज बारिश जारी है। इसके चलते लोगों को एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इसके चलते सुबह लोगों को दफ्तर पहुंचने में परेशानी रही है और बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से भारी कई इलाकों में भारी जाम लग गया है। दक्षिणी दिल्ली के धौला कुआं, आरके पुरम, तीन मूर्ति भवन इलाके में सड़कों पर जलभराव हो गया, जिसके चलते ट्रैफिक बहुत धीरे चल रहा है।
यही नहीं इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के आसपास भी पानी भरा होने के चलते फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर, जनकपुरी इलाकों में भी सड़कों पर पानी भरा होने के चलते लोगों को आने-जाने में प्रॉब्लम हो रही है। यहां तक स्कूटर और मोटरसाइकलों पानी में आधे-आधे डूब जा रहे हैं। इंद्रलोक चौक पर भी बारिश के चलते पानी भर गया है। गुड़गांव के भी कई इलाकों में बारिश की खबर है। हालांक नोएडा और गाजियाबाद में बारिश नहीं हो रही है।
मौसम विभाग ने पहले ही की थी भविष्यवाणी
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, सब-हिमालयन वेस्ट बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में मंगलवार को बारिश की भविष्यवाणी की थी।
बुधवार को गर्मी से मिलेगी बड़ी राहत: मौसम विभाग
मौसम विभाग का कहना है, 'हमें उम्मीद है कि अभी कई और दिनों तक बारिश होगी। बारिश के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तक पहुंच सकता है।' गौरतलब है कि इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश 13 जुलाई को हुई थी, जब सफदरजंग में 24 घंटे में 53.6 मिमी बारिश हुई थी।