मानव संसाधन विकास मंत्री की बेटी को शिकागो शहर में मिला विश्व की टॉप 20 ग्लोबल महिला का सम्मान
भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक को अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व की टॉप 20 ग्लोबल महिला के सम्मान से नवाजा गया है. यह जानकारी मंत्री निशंक ने दी.
मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि मुझे आप सभी से यह बात साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि बेटी आरुषि निशंक को अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व की टॉप 20 ग्लोबल महिला के सम्मान से नवाजा गया है। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये यह बहुत भावुक और गर्व का क्षण है.
मुझे आप सभी से यह बात साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि बेटी आरुषि निशंक को अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व की टॉप 20 ग्लोबल महिला के सम्मान से नवाजा गया है। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये यह बहुत भावुक और गर्व का क्षण है। #IWD#IWD2020#BetiPadhaoDeshBadhao @ArushiNishank pic.twitter.com/KWbUrcSt7K
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 3, 2020
बता दें जब किसी बाप का सर उसकी बेटी का कारण ऊँचा होता है तो उसका सीना और चौड़ा हो जाता है और उसे सबसे बड़ी ख़ुशी मिलती है. क्योंकि बेटियां दो घर की रौशनी होती है.