यूट्यूब से सीखा डिजाइनर मोमबत्ती बनाने का हुनर अब घर बैठे कमा रही है लाखों
महक परवेज श्रीनगर की रहने वाली हैं केवल 25 वर्ष की हैं और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान तरह-तरह की मोमबत्ती बनाना शुरू किया. अब अपनी बनाई मोमबत्ती को वह ‘shamaaque_by_mehak’ के जरिए ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं।
महक परवेज श्रीनगर की रहने वाली हैं केवल 25 वर्ष की हैं और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान तरह-तरह की मोमबत्ती बनाना शुरू किया. अब अपनी बनाई मोमबत्ती को वह 'shamaaque_by_mehak' के जरिए ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं।
आज भी जब ग्रामीण इलाकों में रात में बिजली जाती है तो मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता है. मोमबत्ती बड़े शहरों के लोग शौक के तौर पर अपने घर में रखते हैं वह अपने घर में आयोजनों में सजावट और माहौल खुशनुमा बनाने के लिए भी खूबसूरत मोमबत्ती यों का इस्तेमाल करते हैं. इन खूबसूरत मोमबत्ती के बिजनेस को आज श्रीनगर की 25 वर्षीय महक बना रही हैं। उनके बिज़नेस को न सिर्फ कश्मीर में, बल्कि देश के दूसरे शहरों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री करनेवाली महक कहती हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर रंग-बिरंगी और खुशबूदार मोमबत्तियों की पोस्ट देखी थी।"
धीरे-धीरे, प्रैक्टिस करते हुए महक अलग-अलग तरह की मोमबत्ती बनाने लगी।शौक शौक में महक ने अपनी इस कला को बिजनेस बना लिया और अब वह इसको करियर के तौर पर भी देखते हैं।अब महक को देश के अलग-अलग हिस्सों से आर्डर भी मिल रहे हैं ।वह कहती हैं कि उन्होंने जीरो से शुरू किया था लेकिन आज ऑनलाइन मार्केटिंग की वजह से उन्हें काफी ऑर्डर मिलने लगे हैं।
महक बताती हैं कि उन्होंने 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान मोमबत्तियों का बिज़नेस शुरू करने का फैसला किया। उनके घरवालों ने उनका पूरा साथ दिया और उनकी मदद से महक ने घर से ही अपना काम शुरू किया।
उन्होंने बताया कि वह अपने घर पर ही अलग-अलग तरह की मोमबत्ती बनाती हैं। महक ने अपने बिज़नेस को 'shamaaque_by_mehak' नाम दिया है।
महक की मोमबत्तियों की कीमत, रंग और डिज़ाइन के आधार पर 30 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक है।
फ़िलहाल, अपने इस होम-बेस्ड बिज़नेस से महक महीने में 15 हजार रुपए तक की कमाई कर पा रही हैं। आने वाले समय में उन्हें अपनी कमाई और बढ़ने की उम्मीद है। भविष्य में वह अपना खुद का स्टूडियो भी खोलना चाहती हैं। वह कहतीं हैं, "मुझे उम्मीद है कि आगे चलकर मैं कुछ लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार दे पाउंगी। इसके आलावा बहुत से लोग मोमबत्ती बनाना सीखना भी चाहते हैं। मुझे ऐसे लोगों के लिए भी कुछ करना है।" महक की यह कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा दायक है जो घर पर बैठकर कुछ करना चाहते हैं, वह महक की तरह ही कुछ सीख कर कर सकते हैं और उसे अपना करियर भी बना सकते हैं। अगर महक 25 वर्ष की होकर यह काम कर सकती हैं तो आप क्यों नहीं।