दिल्ली में कोरोना के शक में IRS अफसर ने की खुदकुशी, कार में मिला शव

दिल्ली में कोरोना के शक में IRS अफसर शिवराज सिंह ने की खुदकुशी

Update: 2020-06-15 03:22 GMT

दिल्ली के द्वारका में एक 56 वर्षीय आईआरएस अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. आईआरएस अधिकारी की लाश कार में मिली. अधिकारी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया.

आईआरएस अधिकारी का नाम शिवराज सिंह है. 56 साल के शिवराज सिंह डी.ओ.एम.एस आर.के पुरम में एडिशनल सी.आई.टी के पद पर तैनात थे. द्वारका के समती कुंज अपार्टमेंट में रहते थे. 2006 बैच के थे. सूत्रों के मुताबिक, एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कोरोना के शक के चलते सुसाइड की बात कही गई है.

Tags:    

Similar News