कांग्रेस में वापसी को तैयार AAP MLA अलका लांबा? पीसी चाको बोले- 'घर वापसी पर स्वागत है'

Update: 2019-03-16 04:55 GMT
Alka Lamba, AAP MLA/File Photo

नई दिल्ली : दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने कांग्रेस में घर वापसी की इच्छा जाहिर की है। अलका के मुताबिक राहुल गांधी के नेतृत्व में सिर्फ कांग्रेस ही बीजेपी को रोक सकती है। दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने उनका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अलग-अलग मौकों पर पार्टी छोड़ी थी, जब वो वापस आते हैं तो हम हमेशा उनका स्वागत करते हैं।


अलका लांबा ने कहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जिस तरह से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ जीती है उससे जाहिर होता है कि कांग्रेस का भविष्य देश में अच्छा है और अगर कांग्रेस की तरफ से उन्हें प्रस्ताव आता है तो वह बिना शर्त कांग्रेस पार्टी में जाएंगी। अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से उनके पास कोई निमंत्रण नहीं है अगर आएगा तो वह जरूर सोचेंगी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की तरफ से मुझे प्रस्ताव आता है तो मैं जरूर कांग्रेस में जाने पर विचार करूंगी और मैं बिना शर्त के कांग्रेस में जाऊंगी, बीजेपी को देश में कैसे रोकना है सिर्फ मेरा यही मकसद है।"



शुक्रवार को अलका लांबा ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी जॉइन करने में कोई दिक्कत नहीं है 'अगर कांग्रेस पार्टी मुझे दोबारा स्वीकार करती है तो मैं जाऊंगी. सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन की भीख मांग कर 'आप' पुरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है,' जिसके बाद पीसी चाको ने उनका स्वागत किया है।



बता दें कि अलका लांबा 1995 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष बनने के बाद चर्चा में आई थीं। दो साल बाद उन्हें कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया था। वे महिला कांग्रेस, दिल्ली कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में कई प्रमुख पदों पर रहीं थीं।



Tags:    

Similar News