JNU : गेट के बाहर हिन्दू सेना ने लगाए झंडे और पोस्टर, लिखा- भगवा जेएनयू

हिंदू सेना (Hindu Sena) के प्रमुख विष्णु गुप्ता (Vishanu Gupta) कहा है कि 'भगवा जेएनयू' वाले पोस्टर दक्षिणपंथी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव (Surjeet Singh Yadav) द्वारा लगाए गए हैं।

Update: 2022-04-15 07:26 GMT

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रामनवमी (Ram Navami) के दिन हुआ झगड़ा (JNU Violence On Ram Navami) अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब जेएनयू (JNU) के बाहर रोड और मेन गेट के करीब भगवा झंडे लगा दिए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा गया है 'भगवा जेएनयू।'

बता दें कि कथित तौर पर यह पोस्टर और झंडे हिंदू सेना (Hindu Sena) द्वारा लगाए गए हैं। हिंदू सेना (Hindu Sena) के प्रमुख विष्णु गुप्ता (Vishanu Gupta) कहा है कि 'भगवा जेएनयू' वाले पोस्टर दक्षिणपंथी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव (Surjeet Singh Yadav) द्वारा लगाए गए हैं।

बता दें कि व्हाट्सएप पर प्रसारित एक वायरल वीडियो में हिंदू सेना (Hindu Sena) के प्रमुख विष्णु गुप्ता (Vishanu Gupta) को कथित तौर पर हिंदी में यह कहते हुए सूना जा रहा है कि जेनयू (JNU) परिसर में नियमित रूप से भगवा का अपमान किया जा रहा है। हम ऐसा करने वालों को चेतावनी देना चाहते हैं। अपने तरीके सुधारें। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आपकी विचारधारा और हर धर्म का सम्मान करते हैं। भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम कड़े कदम उठा सकते हैं।

बता दें कि रामनवमी के दिन जेएनयू (JNU) के कावेरी हॉस्टल के मेस में कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर दो छात्र गुटों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। इस हिंसा में दोनों पक्ष के करीब दर्जनों छात्र घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय छात्र संघ (JNU) ने आरोप लगाया है कि अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने छात्रों को छात्रवास में मांसाहारी भोजन खाने से रोका और हिंसा का माहौल बनाया।

वहीं एबीवीपी ने इन आरोपों से इंकार किया है और दावा किया है कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित पूजा कार्यक्रम में वामपंथियों ने बाधा डाली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने और अपने - अपने सदस्यों के घायल होने का आरोप लगाया। इस बीच हिंसा से जुड़े कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे।

Tags:    

Similar News