कालेलकर और विष्णु प्रभाकर की याद में दो महिला पत्रकार 18 दिसंबर को होंगी सम्मानित

Update: 2021-12-16 09:23 GMT

नई दिल्ली। काका कालेलकर और विष्णु प्रभाकर की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान दो महिला पत्रकारों को दिया जाएगा। उनमें एक लंदन निवासी शिखा वार्ष्णेय को 2021 का विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान दिया जाएगा। दूसरी दैनिक भास्कर नई दिल्ली में कार्यरत मीना को काका कालेलकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान दिया जाएगा। इन दो महिला पत्रकारों सहित साहित्य,शिक्षा,कला और समाज सेवा के लिए आठ अन्य लोग भी सम्मानित किए जायेंगें।

इन सभी को सम्मान गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा, नई दिल्ली और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान नोएडा द्वारा संचालित सन्निधि संगोष्ठी की ओर से केंद्रीय हिंदी संस्थान के उपाध्यक्ष, कवि और भाषाविद अनिल जोशी 18 दिसंबर को राजघाट स्थित सन्निधि सभागार में आयोजित समारोह में देंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार मोहिनी माथुर सहित कुसुम शाह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल प्रभाकर ने बताया कि काका कालेलकर और विष्णु प्रभाकर की याद में हर साल 10 युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों में अग्रसर होते प्रोत्साहन के लिए दिया जाता है।

अतुल प्रभाकर के मुताबिक 2021 के लिए विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान साहित्य के लिए अभिषेक अवस्थी,पत्रकारिता और साहित्य के लिए शिखा वार्ष्णेय,शिक्षा के लिए आलोक कुमार सिंह,समाज सेवा के लिए डॉ मनीषा पांडेय और नृत्य कला के लिए आकाश द्विवेदी चुने गए हैं। इनके अलावा काका कालेलकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान के लिए रूपचन्द्र कला के लिए, डॉ जितेंद्र कुमार सोनी साहित्य के लिए, मीना पत्रकारिता के लिए, डॉ कंचन वर्मा अनुवाद और शिक्षा के लिए और मोनिका समाज सेवा के लिए चुने गए हैं। इन सभी को 18 दिसंबर को नई दिल्ली मै आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से संचालित सन्निधि संगोष्ठी द्वारा पिछले नौ सालों से हर वर्ष युवाओं को सम्मानित किया जा रहा है। अभी तक इन सम्मानों से अस्सी से अधिक युवा सम्मानित किए जा चुके हैं। सन्निधि संगोष्ठी हर माह होती है,जिसमें साहित्य कि विभिन्न विधाओं पर संगोष्ठी होती है, जिसमें युवाओं को मौका दिया जाता है।


Tags:    

Similar News