नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नेताओं के रोड़ शो और रैलियों के अलावा मतदाताओं के रिझाने का कार्य तेजी हो रहा है। तो नेता एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढने पर आगे है। वही रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली चुनाव के लिए बाहर से लोगों को ला रही है।
केजरीवाल ने गोकुलपुरी में रोड शो के दौरान कहा, भाजपा ने कहा था कि वह अपने 200 सांसद, 70 मंत्री और 11 मुख्यमंत्रियों को दिल्ली की जनता के सामने लाएगी। लेकिन दिल्ली की जनता ने उनका समर्थन नहीं किया। अब वह बाहर से लोगों को ला रही है। इन्हें दिल्ली की जनता को हराने के लिए यहां लाया जा रहा है। ये लोग आपके बेटे को हराने आ रहे हैं।
Delhi CM Arvind Kejriwal, in Gokalpuri: BJP had said that they'll bring 200 of their MPs, 70 union ministers, 11 BJP CMs to the people of Delhi. People of Delhi didn't support them. Now they're bringing people from the outside. They're bringing them to defeat the people of Delhi. pic.twitter.com/Wah2yaeXBM
— ANI (@ANI) January 28, 2020
बता दें कि केजरीवाल लगातार रोड शो कर भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। वहीं, भाजपा उन्हें लगातार शाहीन बाग पर केजरीवाल घेर रही है। लेकिन जो कुछ भी हो ये सब 6 फरवरी शाम पांच बजे तक एक दूसरे पर हमले करने का सिलसिला थम जायेंगा, क्यों कि इसके बाद चुनाव प्रचार पर रोक लग जायेगी और कोई प्रचार नही कर पायेगा। तो आठ फरवरी को मतदान करेंगे तो 11 फरवरी को नतीजे आयेंगे।