नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. एक तरफ जहां गलन और कोहरे से थोड़ी राहत मिली है तो दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक हल्की बारिश की संभावना है. कई शहरों के कुछ इलाकों में तो सुबह-सुबह हल्की बौछारें भी गिरी हैं
राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने का कहना है कि दिल्ली में रात में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
हालांकि बारिश और बादलों का ये दौर 17 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा. 18 और 19 जनवरी को मौसम खुल जायेगा. इन दोनों दिन फिर से कोहरा छा सकता है. लेकिन, 20 जनवरी से फिर मौसम के बिगड़ने के संकेत हैं. आगे का मौसम का पूर्वानुमान बाद में जारी किया जायेगा।