कुमार विश्वास का केजरीवाल से सवाल, चलो लंपट ये बताओ दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली से बाहर के कितने मरीज़ हैं?
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दिल्ली वालों का ही इलाज होगा. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ये अहम फैसला लिया है. इस फैसले के बाद दिल्ली में आप के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल से सीधा सवाल किया है?
डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि खुद हरियाणा से बरास्ता ग़ाज़ियाबाद आकर दिल्ली क़ब्ज़ाने वालो, अपना इलाज बैंगलोर कराने वालो, सिक्किम को अलग देश बताने वालो, अपने 2 कौड़ी के चुनावों में पूरे देश से कार्यकर्ता बुलाने वालो. चलो लंपट,आज बताओ देश को कि इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली से बाहर के कितने मरीज़ हैं?
खुद हरियाणा से बरास्ता ग़ाज़ियाबाद आकर दिल्ली क़ब्ज़ाने वालो,अपना इलाज बैंगलोर कराने वालो,सिक्किम को अलग देश बताने वालो,अपने 2 कौड़ी के चुनावों में पूरे देश से कार्यकर्ता बुलाने वालो !
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 7, 2020
चलो लंपट,आज बताओ देश को कि इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली से बाहर के कितने मरीज़ हैं?😡 https://t.co/wUzURxWXKs
डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि अरे आप सब डाक्टर्स बिल्कुल बुरा मत मानिए. आप बस पीड़ितों का इलाज करते रहिए प्लीज़. ज़िम्मेदारी का ठीकरा मोदी, केंद्र सरकार और MCD पर फोड़ते-फोड़ते इस बार थककर अपने निकम्मेपन का ठीकरा आप लोगों पर फोड़ दिया है बस. चुनावों से ठीक पहले फ़िर माफी माँग लेगा . आदत है इस आज़माए हुए नुस्ख़े की.
अरे आप सब डाक्टर्स बिल्कुल बुरा मत मानिए ! आप बस पीड़ितों का इलाज करते रहिए प्लीज़🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 7, 2020
ज़िम्मेदारी का ठीकरा मोदी-केंद्र-MCD पर फोड़ते-फोड़ते इसबार थककर अपने निकम्मेपन का ठीकरा आप लोगों पर फोड़ दिया है बस ! चुनावों से ठीक पहले फ़िर माफी माँग लेगा ! आदत है इस आज़माए हुए नुस्ख़े की👎 https://t.co/YGOeXKms4B