जानिए केवीएस में क्लास फर्स्ट के लिए किस कैटेगरी में है कितनी सीटें और कितनी होगी इसकी फीस
KVS के क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस क्लास की फीस कितनी है और किस कैटेगरी के लिए है कितनी सीटें आरक्षित है। इस संबंध में आज आपको जानकारी दी जा रही है
KVS Class 1 Admission 2023: KVS के क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस क्लास की फीस कितनी है और किस कैटेगरी के लिए है कितनी सीटें आरक्षित है। इस संबंध में आज आपको जानकारी दी जा रही है
KVS Class 1 Admission 2023: केवीएस क्लास 1 (KVS Class 1 Admission 2023) में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है. पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in के जरिए करना होगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आवेदन संंबंधी गाइडलाइंस भी जारी की है.
क्लास 1 में ऐडमिशन लेने के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2023 तक 6 साल की होनी चाहिए। इससे कम उम्र के बच्चे इस क्लास में एडमिशन नहीं ले पाएंगे। ध्यान रहे कि दाखिले के लिए आवेदन करते समय मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जरूर भरें। ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आपके होने चाहिए किसी और के नहीं। बच्चे की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी 256 केवी साइज की अपलोड करें. अगर आप कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी नहीं है तो ईडब्ल्यूएस, बीपीएल कैटेगरी में आते हैं तो उसका प्रमाण पत्र भी रजिस्ट्रेशन के लिए लाना होगा। एडमिशन की पहली सूची 20 अप्रैल को जारी होगी और द 21 अप्रैल को एडमिशन शुरू होगा.
क्लास 1 की वन टाइम फीस ₹25 है। इसके बाद ₹500 महीना विद्यालय विकास निधि के नाम पर देना होगा यानी डेढ़ हजार रुपए तिमाही केंद्रीय विद्यालय में फीस हर तीसरे महीने जमा करने की व्यवस्था है। अगर आप कभी फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं तो बच्चे का नाम बिना बताए काट दिया जाएगा। इसके बाद फिर फीस जमा करने पर ₹100 का री एडमिशन फीस भी देनी होगी।
आपको बता दें कि पूरे देश भर में केंद्रीय विद्यालय के 1200 से भी अधिक स्कूल हैं। केंद्रीय विद्यालय में एक बार एडमिशन कराने के बाद आप निश्चित हो सकते हैं कि 12वीं तक आप को बेहतरीन शिक्षा मिलेगी। मौजूदा समय में देश भर में केवीके 1248 स्कूल संचालित हैं। ट्रांसफर के केस में प्रमाण पत्र देने के साथ ही आपके बच्चे का तत्काल स्कूल में एडमिशन हो जाएगा।केंद्रीय विद्यालय मे सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होती है।एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई कराई जाती है.केवीएस में क्लास 1 के लिए एससी कैंडीडेट्स के लिए 15 फ़ीसदी सीटें हैं जबकि एससी कैंडिडेट के लिए 7.7 सीटें हैं। ओबीसी एनसीएल कैंडिडेट के लिए 27.50 सीटें हैं। दिव्यांग कैटेगरी कैंडीडेट्स के लिए 3 फ़ीसदी सीटें निर्धारित की गई है।