दिल्ली के बवाना में युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

बवाना इलाके में बीते बुधवार दोपहर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त चिराग कटारिया उर्फ शानू (18) के रूप में हुई है...

Update: 2022-02-03 17:24 GMT

दिल्ली के बवाना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है| बवाना इलाके में बीते बुधवार दोपहर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि मृतक की शिनाख्त चिराग कटारिया उर्फ शानू (18) के रूप में हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि गैंगवार में वारदात को अंजाम दिया गया। लेकिन पुलिस घटना के गैंगवार में होने की बात से इंकार कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। हत्या को प्रमोद बाजड़ हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि चिराग गैंगस्टर नीरज बवाना का करीबी रहा है। बता दें कि उस पर पहले से एक हत्या का मामला दर्ज था। तीन साल पूर्व बदमाशों ने चिराग के भाई वेद प्रकाश की भी हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार चिराग कटारिया परिवार के साथ बवाना इलाके में रहता था। इसके परिवार में पिता विजय व अन्य सदस्य हैं। बुधवार दोपहर के समय चिराग किसी काम से बाहर निकला। इस बीच वह बवाना से कंझावला जाने वाली सड़क पर पानी की टंकी के पास पहुंचा। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। चिराग को दो गोलियां लगीं। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात के बाद दो आरोपियों को दबोच लिया गया। उनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की चिराग से कोई रंजिश थी। इसलिए उसे गोली मारी गई। उनसे पूछताछ कर हत्या के सही कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News