नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि कल मुझे सीबीआई द्वारा फिर बुलाया गया है। हालांकि अब तक उन्हे मेरे खिलाफ कोई सबूत हासिल नहीं हुआ है। फिर भी मुझे परेशान करने के उद्देश्य से लगातार बुलाया जा रहा है।
मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा, सीबीआई ने कल फिर बुलाया है. मेरे ख़िलाफ़ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताक़त लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों की जांच सीबीआई कर रही है। इस जांच के चलते ही दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन जेल में है। सत्येन्द्र जैन का अभी इस्तीफा भी नहीं हुआ है। उनको भी लगातार जांच के लिए बुलाकर दोषी करार देते हुए जेल भेजा गया है। अब देखना यह होगा कि मनीष सिसोदिया जांच के दायरे से कब तक सुरक्षित रह पाएंगे।