दिल्ली में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 25 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

उद्योग नगर की जे-5 स्थित फैक्ट्री में आग लगने के संबंध में सुबह 8.56 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी। यह एक जूते का गोदाम है और कंपनी का नाम अपेक्षा इंटरनेशनल है, जिसका मालिक पंकज गर्ग है।

Update: 2021-06-21 06:50 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर के जे-5 में स्थित एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन फैक्टरी मालिक के अनुसार रात में फैक्टरी में रुके 6 कर्मचारियों का भी कुछ पता नहीं चल रहा है, वह लापता हैं।

दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8:22 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। इसके बावजूद आग काबू में न आते देख दमकल की 7 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि करीब 5-6 लोग लापता हैं। मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं। आग पर अब भी(सुबह करीब 11 बजे) काबू नहीं पाया जा सका है। वर्तमान समय में घटनास्थल पर दमकल की 31 गाड़ियां मौके पर हैं। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उद्योग नगर की जे-5 स्थित फैक्ट्री में आग लगने के संबंध में सुबह 8.56 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी। यह एक जूते का गोदाम है और कंपनी का नाम अपेक्षा इंटरनेशनल है, जिसका मालिक पंकज गर्ग है।

Tags:    

Similar News