जानिए गुलाब की पंखुड़ियों से बने इस चीज को दूध में मिलाकर पीने से होंगे क्या-क्या फायदे
गर्मियों में अक्सर लोग कोल्ड कॉफी और कोल्ड ड्रिंक जैसे पीना पसंद करते हैं आज हम आपको एक ऐसी ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अगर आप अपनी डाइट में शामिल कर लेते हैं तो आप इन गर्मियों में तरोताजा और ठंडा रह सकते हैं यह ड्रिंक आपके लिए परफेक्ट समर ड्रिंक भी है.
तो आइए बताते हैं कि कौन सी है यह ड्रिंक जैसा कि सभी जानते हैं कि गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार होने वाला गुलकंद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है. इसके प्रयोग से हम कई सारे त्वचा के रोगों से भी छुटकारा पा सकते हैं यह हमारे स्किन और हमारे शरीर दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है, यह तासीर में काफी ठंडा होता है.अगर इसे अब दूध में मिलाकर पीते हैं तो यह आपके पेट को ठंडक पहुंचाता है और पेट संबंधी रोगों को दूर करता है तो आइए जानते हैं कि गुलकंद और दूध की रेसिपी कैसे बनती है। और क्या है इसके फायदे
इस दूध को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक गिलास दूध लें और उसे गर्म कर लें। - अब इसमें 1 से 2 चम्मच गुलकंद डालें और अच्छे से मिक्स होने दें. इसके बाद दूध को थोड़ा ठंडा होने दें और एक बोतल में रख लें। फिर इस बोतल को फ्रिज में रख दें। अब इस दूध को आप जब चाहें पी लें।
गर्मियों में गुलकंद वाला दूध पीने से न सिर्फ आपका मन खुश रहेगा बल्कि पेट को भी ठंडक पहुंचाने का काम करेगा. दरअसल, गुलकंद की ठंडी तासीर पेट की परतों और पीएच लेवल को ठंडा करने का काम करती है. इससे एसिडिटी नहीं होती और पेट ठंडा रहता है।
यह दूध पैरों में होने वाली जलन को दूर करने में काफी मददगार हो सकता है। दरअसल, गर्मियों में पैरों में जलन दो कारणों से होती है: पहला, हाइड्रेशन की कमी और दूसरा, शरीर में गर्मी का बढ़ना। ऐसे में इस दूध को पीने से आप दोनों समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
गर्मी और पेट के इंफेक्शन के कारण मुंह में बार-बार छाले हो सकते हैं। ऐसे में गुलकंद वाला यह दूध पेट में गर्मी को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह दूध मुंह के छालों को भी कम करता है क्योंकि गुलकंद एंटीबैक्टीरियल होता है, जो मुंह के संक्रमण को कम कर सकता है.