AAP को अलका लांबा का जवाब, कहा- 'पार्टी छोड़ने के लिए कारण मुझे कारण खोजने की जरूरत नही'
अलका लांबा ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर आरोप लगाया है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) और विधायक अलका लांबा के बीच चल रही नोक-झोंक अब खुलकर सामने आ गई है। आप के लिए काम न करने की धमकी देने के बाद अब अलका लांबा ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर आरोप लगाया है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खुद से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए अलका ने कहा कि पार्टी में कई ऐसी वजह हैं जिनके लिए उन्हें आप से अलग हो जाना चाहिए, लेकिन वह जनप्रतिनिधि की तरह अपनी सेवाएं जारी रखना चाहती हैं।
दरअसल, मीडिया में खबरें थी कि अलका लांबा आप छोड़ना चाहती हैं और इसके लिए वाजिब वजह ढूंढ रही हैं। इसका जवाब देते हुए अलका ने ट्विटर पर लिखा, 'कारण खोजने की मुझे ही नहीं बल्कि बहुत से दूसरे विधायकों को भी कोई जरूरत नहीं है, पहले से ही बहुत से ऐसे कारण मौजूद होने के बावजूद भी मेरी तरह दूसरे विधायक आज भी पार्टी से जुड़े हुए हैं, इसे ही विधायकों की कमजोरी समझा जा रहा है, जनप्रतिनिधि के तौर पर मैं जानता के लिए अपनी सेवाएं जारी रखूंगी।'
#कारण खोजने की मुझे ही नही बल्कि बहुत से दूसरे MLAsको भी कोई जरूरत नही है,
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 5, 2019
पहले से ही बहुत से ऐसे कारण मौजूद होने के बावजूद भी मेरी तरह दूसरे MLAsआज भी पार्टी से जुड़े हुए हैं,
इसे ही MLAs की कमज़ोरी समझा जा रहा है,
जनप्रतिनिधि के तौर पर मैं जानता के लिये अपनी सेवाएं जारी रखूँगी। https://t.co/PZz72fNSWH
क्या है विवाद
अलका लांबा और आप पार्टी के बीच विवाद की वजह राजीव गांधी से जुड़ा एक प्रस्ताव था। दरअसल, एक आप विधायक ने 1984 दंगों का जिक्र कर कहा था कि राजीव गांधी को दी गई भारत रत्न की उपाधि को वापस लिया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव के पक्ष में विधानसभा में बोलने के लिए अलका लांबा को भी कहा गया, लेकिन वह वॉक-आउट कर गईं।
इसके बाद से अलका पार्टी पर खुद को अलग-थलग करने का आरोप लगाती रही हैं। पहले उन्हें नैशनल काउंसिल की मीटिंग में नहीं बुलाने की बात सामने आई थी। इसके बाद अलका ने आरोप लगाया कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर उन्हें अनफॉलो कर दिया है। उन्होंने पार्टी से कहा था कि उनकी वहां क्या जगह है यह साफ किया जाए।