सरसों तेल, दाल, चावल आटा हुआ सस्ता. नया MRP हुआ जारी, 9 सामान का दाम किया गया कम
नई दिल्ली : देश में तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए अच्छी खबर है. इस हफ्ते खाने वाले सामान की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आटा, गेहूं से लेकर दालें और चीनी समेत सभी खाने वाले सामान की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप भी घर का राशन खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले चेक कर लें कि इस हफ्ते भाव में कितनी गिरावट आई है.
मंत्रालय ने जारी किए रेट्स
कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, खाने वाले सामान के रेट्स की हर दिन समीक्षा की जाती है. अगर आप भी घर का राशन खरीदते हैं तो उससे पहले हर दिन के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
कितना सस्ता हुआ राशन
चावल – 37.61 रुपये प्रति किलो
गेहूं – 30.86 रुपये प्रति किलो
चना दाल – 72.99 रुपये प्रति किलो
अरहर दाल – 110.68 रुपये प्रति किलो
उड़द दाल – 107.63 रुपये प्रति किलो
मूंग दाल – 101.86 रुपये प्रति किलो
मसूर दाल – 96.43 रुपये प्रति किलो
चीनी – 42.65 रुपये प्रति किलो
सरसों का तेल – 171.67 रुपये प्रति लीटर
पिछले हफ्ते कैसा था हाल-
चावल – 37.86 रुपये प्रति किलो
गेहूं – 31.11 रुपये प्रति किलो
चना दाल – 74.11 रुपये प्रति किलो
अरहर दाल – 111.33 रुपये प्रति किलो
उड़द दाल – 108.31 रुपये प्रति किलो
मूंग दाल – 102.78 रुपये प्रति किलो
मसूर दाल – 97.46 रुपये प्रति किलो
चीनी – 42.31 रुपये प्रति किलो
सरसों का तेल – 173.05 रुपये प्रति लीटर
महंगाई से मिलने लगी राहत
पिछले दिनों रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची महंगाई पर अब राहत मिलनी शुरू हो गई है. धीरे-धीरे मुद्रास्फीति की दर में पहले के मुकाबले कमी देखी जा रही है. महंगाई दर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि मुद्रास्फीति कम होकर अफोर्डेबल लेवल पर आ गई है. उन्होंने कहा यही कारण है कि देश की आर्थिक वृद्धि ही प्राथमिकता बनी हुई है.
दिल्ली में 'इंडिया आइडियाज समिट' में वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन (Employment Generation) और धन का समान वितरण (Equitable Distribution of Wealth) ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर सरकार का ध्यान है.