Nissan Magnite, का नया वेरिएंट मचा रहा है धमाल टाटा पंच को भी कर दिया है पीछे

Update: 2023-05-28 17:22 GMT

निसान (Nissan) ने देश के एसयूवी सेगमेंट में मौजूद अपनी पॉपुलर एसयूवी निसान मेग्नाईट (Nissan Magnite) के Geza Edition को उतारा है। कंपनी ने अपनी इस एक्सयूवी चेन्नई एडिशन में कई सारे बदलाव भी किया है और इसे अपडेट करके अब बाजार में उतारा है इसके शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस कंपनी 7.39 लाख रुपये रखी गई है।

आप अगर चाहें तो इसकी बुकिंग भी करा सकते हैं। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट रखा है। इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं क्रमशः ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, स्ट्रोम व्हाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ओनिक्स ब्लैक कलर देखने को मिल जाएंगे।जापानी थिएटर और इसके इमोशनल म्‍यूजिकल थीम्‍स से प्रेरित Nissan Magnite) का Geza Edition काफी आकर्षक लगता है।

कंपनी ने इसमें खास इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाए हैं।इससे एक्सयूवी के फीचर की बात करें तो इसमें हाई रेजोल्यूशन 9 इंच का टच स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्राइड कार प्ले प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स, ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना और प्रीमियम बीज कलर सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स कंपनी उपलब्ध करा रही है।

इसमें आपको 22.86 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन भी दिया जा रहा है वही कनेक्टिविटी के साथ एंड्राइड कारप्ले, ट्रजेक्‍टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल्‍स, प्रीमियम जेबीएल स्‍पीकर्स के साथ ही एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना, प्रीमियम बेज कलर सीट अपहोल्‍स्‍ट्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इसमें आपको 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन विकल्प भी कंपनी ऑफर कर रही है।वहीं अगर इस कार के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 1 लीटर नेचुरल एस्पायर पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है इसकी क्षमता 72PS की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल इंजन भी उपलब्ध कराया गया है। जो 100PS की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 

निसान (Nissan) ने देश के एसयूवी सेगमेंट में मौजूद अपनी पॉपुलर एसयूवी निसान मेग्नाईट (Nissan Magnite) के Geza Edition को उतारा है। कंपनी ने अपनी इस एक्सयूवी चेन्नई एडिशन में कई सारे बदलाव भी किया है और इसे अपडेट करके अब बाजार में उतारा है इसके शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस कंपनी 7.39 लाख रुपये रखी गई है.

Tags:    

Similar News