CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में lockdown में कोई ढिलाई नही होगी
फिलहाल दिल्ली के सभी 11 जिले हॉट स्पॉट हैं।
नई दिल्ली : कोरोनावायरस संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा- दिल्ली में अभी लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी। 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करेगी, जिसमें तब की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जायेगा। फिलहाल दिल्ली के सभी 11 जिले हॉट स्पॉट हैं।
केजरीवाल ने कहा देश की कुल आबादी का करीब 2% हिस्सा दिल्ली में रहता है। लेकिन देश में कोरोना के कुल मामलों का 12% दिल्ली में है। लिहाजा फिलहाल लॉक डाउन में कोई छूट नहीं होगी। मैं लोगों की मुश्किलों से परिचित हूँ । दिल्ली वालों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि फिलहाल लाॅकडाउन के नियमों में कोई बदलाव नहीं आएगा।