पहलवानों ने कहा अब हमारे लिए कुछ भी नहीं बचा है अपने पदक करेंगे गंगा में विसर्जित

WIF के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे परिवारों ने अपने मैडम को गंगा में प्रवाहित करने का निर्णय लिया है.

Update: 2023-05-30 11:25 GMT

WIF के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे परिवारों ने अपने मैडम को गंगा में प्रवाहित करने का निर्णय लिया है. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया ने अपने ट्विटर एकाउंट कहा कि वह आज शाम 6:00 बजे हरिद्वार में अपने मैडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.'

साक्षी विनेश बजरंग ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर किया और लिखा कि हमें मेडलो को गंगा में बहाने जा रहे हैं. क्योंकि गंगा हमारी मां है जितना को मानते हैं उतना ही पवित्रता से हमने मेहनत करके इन मॉडलों को हासिल किया था.

यह मेडल सारे देश के लिए पवित्र है और इन्हें पवित्र जगह ही रहना चाहिए. इसके बाद हमारे उत्पीड़न के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा तंत्र अपवित्र है.

पहलवानों ने कहा कि हमने 28 मई को जो सब सहा वह सभी ने देखा पुलिस ने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया हमें कितनी बर्बरता के साथ गिरफ्तार किया गया।हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे लेकिन हमारे आंदोलन को पुलिस ने तहस-नहस कर दिया और हमारे ऊपर गंभीर मामलों को लेकर f.i.r. भी दर्ज कराई गई।

क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध कर दिया है? पुलिस और तंत्र हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. जबकि आरोपी खुली सभाओं में हमारे ऊपर फबतियां कस रहा है.

टीवी पर महिला पहलवानों को असहज कर देनी वाली अपनी घटनाओं को कबूल करके उनको ठहाकों में तब्दील कर रहा है.' पहलवानों ने कहा कि अब हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपना शरीर त्याग दिया.

बता दें देश के शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था. प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

यह सारे पहलवान उन्हीं के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद यह जंतर मंतर से वापस लौट आए रविवार को नई संसद के सामने महिला महापंचायत बुलाई गई थी।

रेसलर्स ने वहां जाने के लिए मार्च निकाला और बैरिकेड्स भी तोड़े. इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि जंतर-मंतर पर 109 प्रदर्शनकारियों सहित पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पहलवानों को बसों में भरकर अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जंतर मंतर पर धरना देने वाले स्थान को साफ करना शुरू कर दिया और पहलवानों के खाट ,गद्दे, कूलर ,पंखे ,तिरपाल को हटा दिया.

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ-साथ आयोजकों और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने तथा सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की.

Tags:    

Similar News