शाहीन बाग में धरने के खिलाफ अब रास्‍ता खुलवाने के लिए लोगों ने ढूंढा नया उपाय

दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनपीआर को लेकर पिछले करीब 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है

Update: 2020-02-02 07:25 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनपीआर को लेकर पिछले करीब 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यहां हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. इस विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा के रास्ते में रुकावट पैदा हो रही है। रास्ते को खुलवाने के लिए कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाव दिया है लेकिन प्रदर्शनकारि रास्ता खोलने को तैयार नही हो रहे है।

वही शाहीन बाग में रविवार सुबह जोरदार हंगामा हो रहा है। अब सड़क खुलवाने के लिए लोग वहां उतर आए हैं। ये लोग सीएए-एनआरसी के खिलाफ पिछले 50 दिनों से धरना दे रहे लोगों के खिलाफ हैं। ज्यादातर लोग खुद को आसपास का ही बता रहे हैं, जिन्हें पिछले 50 दिनों से बंद सड़क की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहां मौजूद लोग वैसे तो खुद को किसी पार्टी से जुड़ा नहीं बता रहे। लेकिन वहां पहुंचे लोग विभिन्न संगठनों से जरूर जुड़े हैं। इसमें बजरंग अखाड़ा समिति, गौ रक्षा, बजरंग दल आदि के लोग शामिल हैं। पुलिस के समझाने पर सभी लोग फिलहाल वहीं धरने पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। इलाके के डीसीपी चिन्मय बिस्वास भी फिलहाल मौके पर हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग प्रदर्शनकारियों से 300 मीटर की दूरी पर हैं। आए लोग आसपास के साथ-साथ फरीदाबाद, बागपत, बल्लभगढ़ से भी हैं। इन लोगों का कहना है कि हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क खाली होनी चाहिए। चाहें तो ये लोग रामलीला मैदान, जंतर मंतर या कहीं और प्रदर्शन करें।

इससे पहले गुरुवार को दिल्‍ली के जामिया इलाके में सीएए का विरोध कर रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने गोली चला दी थी जिसे पुलिस ने मौके पर हिरासत में ले लिया था. उसकी गोली से शादाब नाम का एक छात्र घायल हो गया था वही शनिवार को दिल्ली के दल्लूपुरा के रहने वाले कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में गोलियां चलाई जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया भागते हुए कपिल को पुलिस ने पकड़ लिया. कपिल दूध का व्यवसाय करते हैं कपिल के परिजनों ने यह भी बताया कि कपिल शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते दूध लाने ले जाने में हो रही मुश्किलों से परेशान चल रहे थे।


Tags:    

Similar News