दिल्ली में बदमाश ने गश्त कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को मारी गोली, होमगार्ड के सर पर जड़ा डंडा

Update: 2020-03-16 03:45 GMT

नई दिल्ली: बदमाशों ने दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को गोली मार दी और एक होमगार्ड को डंडा मारकर घायल कर दिया. इस हमले में घायल हुए कॉन्स्टेबल और होमगार्ड दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल राजीव सोमवार सुबह करीब 4 बजे बाइक पर होमगार्ड के जवान के साथ गश्त कर रहे थे, तभी बदमाशों ने कॉन्स्टेबल के चेहरे पर गोली मार दी और होमगार्ड के जवान को सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

Tags:    

Similar News