निवेशकों के लिए पीपीएफ को लेकर आ रही है बड़ी खुशखबरी, सरकार इस दिन करेगी बड़ा ऐलान
वित्त मंत्रालय की तरफ से जुलाई सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज का ऐलान किया जाना है। इस बार उम्मीद जताई जा रही है
वित्त मंत्रालय की तरफ से जुलाई सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज का ऐलान किया जाना है। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से पीपीएफ की ब्याज दर में भी इजाफा किया जाएगा।अगर आपने भी पीपीएफ में निवेश किया है तो आपके लिए खुशखबरी आने वाली है अगले महीने यानी 30 जून को वित्त मंत्रालय की तरफ से जुलाई सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज का ऐलान होने वाला है और इस बार उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से पीपीएफ की ब्याज दर में भी इजाफा किया जाएगा। इससे पहले 31 मार्च को वित्त मंत्रालय ने सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाया था उस समय पीपीएफ की ब्याज दर को पुराने स्तर 7.1% पर ही रखा गया था। उसकी पुरानी ब्याज दर पर किसी तरीके का बदलाव नहीं किया गया था जबकि सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में सरकार ने आधा फ़ीसदी का इजाफा किया था।
आपको बता दें कि पिछली 12 तिमाहियों से पीपीएसके ब्याज दर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस बार ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पीपीएफ का ब्याज दर बदलेगा। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय की तरफ से पीपीएफ ब्याज दर में आधा फ़ीसदी का इजाफा किया जाएगा जिसके बाद यह ब्याज दर 7.1% से बढ़कर 7.6% हो जाएगी। आप पीपीएफ अकाउंट में 1 साल में कम से कम ₹500 का निवेश कर सकते हैं और अधिकतम ₹1.50000 तक का निवेश कर सकते हैं. यहां निवेश करने पर आपको आयकर की तरफ से इसी के तहत छूट भी मिलेगी. छोटी बचत योजनाएं और उन पर मिलने वाला ब्याज
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.2% का ब्याज मिलता है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एनएससी पर 7.7 फ़ीसदी का ब्याज मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना पर 8% सालाना का ब्याज मिलता है.
किसान विकास पत्र पर 7.5% का ब्याज मिलता है.
आपको बता दें कि पीपीएफ में बढ़ोतरी के बाद कई सारी कर्मचारियों के खुशखबरी की बात होगी. हालांकि पीपीएफ में अभी तक कई सालों से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस बार बदलाव किए जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है .यह घोषणा जल्द ही जुलाई सितंबर तिमाही में की जाएगी.जिसके बाद कर्मचारियों के वेतन में इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज 7.1% है जो अगर बढ़ता है तो 7.6 %होने की संभावना है.