नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का मंगलवार को फैसला किया। इस बाबत घोषणा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समिति ने अपनी बैठक में मुकरबा चौक और इसके फ्लाईओवर का नाम करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने और एमबी रोड का नाम आचार्य श्री महाप्रज्ञा मार्ग करने का भी निर्णय किया है।
Manish Sisodia, Delhi Deputy CM: Mukarba Chowk will be named as Shahid Vikram Batra Chowk. Metro station near Supreme Court that was called Pragati Maidan, will now be called Supreme Court Metro Station. Badarpur-Mehrauli Road will be named as Acharya Shri Mahapragya Marg. pic.twitter.com/wKOkImAw2Q
— ANI (@ANI) December 31, 2019