मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की बात पर राहुल ने दी ये नसीहत
कांग्रेस प्रवक्ता राणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी तंज सका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अलविदा कह सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को छोड़िए सोशल मीडिया को नहीं.
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता राणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी तंज सका है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं जोर देकर यह कहना चाहता हूं कि आप ट्रोल आर्मी को भी यह सलाह देंगे जो आपके नाम पर गाली देते हैं, जो हर सेकेंड आपके नाम पर धमकी देते हैं. आदर के साथ, एक भारतीय नागरिक.