Ravan Dahan LIVE : कंगना रनौत ने किया रावण दहन, दिल्ली की रामलीला में 50 साल में पहली बार हुआ ऐसा काम!
पीएम मोदी द्वारका रामलीला ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं वहां वो रावण दहन करेंगे.
Ravan Dahan LIVE : आज देशभर में विजयदशमी उर्फ दशहरा मनाया जा रहा है। दिल्ली की अलग-अलग रामलीलाओं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, एक्ट्रेस कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी। पीएम मोदी द्वारका रामलीला ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं वहां वो रावण दहन करेंगे.
कंगना रनौत ने किया रावण दहन
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत द्वारा तीर चला कर रावण, कुंभकरण , मेघनाथ के पुतलो का दहन किया। लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह भी बताया सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से हमने 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की ऐसी रेकॉर्ड साउंड निकली कि पूरे ग्राउंड में जबरदस्त आवाज निकली। जलने से पहले रावण के पुतले से जय श्री राम की आवाज निकली और रावण की आंखों से आग निकली ।
इस अवसर बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने भी राम भक्तो के बीच एक नही अनेक बार जय श्री राम का उदघोष किया और कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि लाल किला मैदान पर लव कुश रामलीला में दशहरा पर्व के अवसर पर आने का मौका मिला, इसके लिए मैं धन्यवाद करती हूं ।प्रभु श्री राम की लीला का मंचन लोक कल्याणकारी है।
लीला ग्राउंड में आए लाखों राम भक्तो को संबोधित कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जय श्री राम का तीन बार उदघोष किया फिर अपने भाषण में कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला में आया हूं और मुझे राम भक्तों के बीच एक बार फिर श्री राम का उदघोष करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने समस्त देशवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई दी।