दिल्ली में सनसनी वारदात को अंजाम दिया गया है| दिल्ली के बवाना इलाके में शादी से मना करने पर सिरफिरे ने पीछाकर युवती को चाकू से गोद दिया। घायल युवती की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रणवीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय सीमा (परिवर्तित नाम) परिवार सहित इंद्राज कॉलोनी में रहती थी। पढ़ाई बीच में छोड़ने के बाद वह घर पर ही रहती थी। करीब दो साल पहले सीमा की मुलाकात ऑटो चालक रणवीर से हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और शादी करने की योजना बना ली। लेकिन, सीमा के परिजन रिश्ते से नाखुश थे। इसकी वजह से सीमा ने रणवीर से दूरी बना ली। जबकि, रणवीर लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था।
हत्या के इरादे से घर से बुलाया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रणवीर ने शुक्रवार रात को सीमा को घर से बुलाया था। रास्ते में उसने दोबारा शादी की बात की, लेकिन सीमा ने मना कर दिया। इस पर नाराज रणवीर ने ई ब्लाक के पास बाजार में सीमा को ऑटो से कुचलने की कोशिश की। लेकिन, वह बच गई तो आरोपी ने चाकू लेकर उसका पीछा करना शुरू किया।
बीच बाजार में बचाने की लगाई गुहार
सीमा जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए बाजार में दौड़ने लगी। उसके पीछे आरोपी भी चाकू लेकर दौड़ा रहा था। लेकिन, किसी ने बीच में हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की। इस बीच पीड़िता खाली प्लॉट में छिप गई। लेकिन, आरोपी वहां भी पहुंच गया और पीड़िता को चाकू से गोद डाला। मौके पर भीड़ जमा होते देख आरोपी फरार हो गया। इस दौरान गश्त करती हुई पुलिस की दो वैन आ पहुंची। चिकन विक्रेता मोहन पासवान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच एसीपी बवाना मनीष लाडला की देखरेख में एसएचओ इंस्पेक्टर दर्शन लाल और इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम बनाई गई। फुटेज के आधार पर जांच के बाद आरोपी को घर से गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद कर लिया। साथ ही ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।