जेएनयू में हंगामा, छात्रवृत्ति को लेकर एबीवीपी और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट

Update: 2022-08-22 14:26 GMT

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों और सुरक्षा कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प उस वक्त हुई जब छात्र छात्रवृत्ति की राशि को जारी करने की मांग कर रहे थे.

एबीवीपी का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन के इशारे पर जेएनयू के सुरक्षा गार्डों ने छात्रों पर हमला किया है. एबीवीपी जेएनयू ने एक वीडियो भी अपने ट्विटर से पोस्ट किया है जिसमें छात्रों और सुरक्षा गार्डों को एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.

एबीवीपी का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने लड़कियों के साथ मारपीट की है और कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं.

झड़प में घायल एक छात्र का वीडियो भी एबीवीपी ने ट्वीट किया है. इस वीडियो में छात्र बता रहा है, "महीने से मेरी फेलोशिप नहीं आ रही थी. हमने कहा कि हम रजिस्ट्रार से मिलकर जाएंगे. अचानक सुरक्षाकर्मी हम पर हमला बोलते हैं. मुझे पेट में और गर्दन की नस में चोट लगी है."

वहीं दूसरी तरफ आइसा की तरफ से जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने एबीवीपी सदस्यों पर सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोप लगाया है.



Tags:    

Similar News