केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम लोग कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करते थे और आज कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए आंदोलन कर रही है। ये बड़ा अंतर है। कांग्रेस जनता के मुद्दों को नहीं उठाना चाहती है बल्कि परिवार तक सीमित होना चाहती है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जितना मर्जी भाग लो, सच देश के सामने आएगा। भ्रष्टाचारी बेनकाब हुए हैं और जांच एजेंसी अपना काम करेगी। मैं चाहूंगा कि कांग्रेस के सदस्य और बाकी भी सदन में आए और चर्चा करे। सरकार पहले दिन से चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है और आगे भी तैयार रहेगी।
बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी को आज ईडी ने पुंछताछ को बुलाया था। जिसके बाद कांग्रेस सड़कों पर उतरी हालांकि शाम को उन्हे घर जाने की इजाजत मिल गई है।