दिल्ली पॉल्यूशन पर बड़ा एक्शन...ट्रकों-डीजल व्हीकल की एंट्री बैन, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंपनियों के लिए भी एडवाइजरी
दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.
Pollution In Delhi: दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार चला गया है. इस बीच, दिल्ली की आप सरकार ने बड़ा फैसला किया है कि शहर में ट्रकों और डीजल व्हीकल्स की एंट्री पर बैन रहेगा. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों का डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. इसके लिए प्राइवेट दफ्तरों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. केवल इसेंशियल ट्रकों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को दिल्ली में एंट्री की परमिशन रहेगी. इसके साथ कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम को लेकर भी कंपनियों को एडवाइजरी जारी की गई है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट, ट्रैफिक पुलिस और डीपीसीसी से दो-दो सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो इसे लागू करवाएगी. हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मंत्रियों को पत्र लिखा जाएगा कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से गाड़ियों को शुरुआत में ही डाइवर्ट करें.
500 इलेक्ट्रिक और CNG बसों का निर्देश
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ी हैं, लेकिन इसके अलावा 500 प्राइवेट पर्यावरण बस सर्विस शुरू करने का ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया है.
दिल्ली सरकार के आधे कर्मचारी WFH पर
इसके साथ ही दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया गया है. गोपाल राय ने बताया कि प्राइवेट दफ़्तरों के लिए भी एडवाइज़री जारी कर रहे हैं कि वे भी इसे फ़लो करें. जितने भी RWA हैं एसडीएम उनके साथ मीटिंग करेंगे. और गार्ड्स को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराएंगे, जो नाइट ड्यूटी करते हैं. रेवन्यू कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि लोकल मार्केट के साथ मीटिंग करके उनके समय को अलग-अलग करने के लिए निर्णय लें.