दिल्ली में दो चरणों में खोले जाएंगे स्कूल, 1 सितंबर से शुरू होगी 9वीं से 12 की कक्षाएं

8 सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोले जाएंगे.

Update: 2021-08-27 11:07 GMT

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में कमी के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बैठक में स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है. प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि दो चरणों में स्कूल खोले जाएंगे. 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल, कोचिंग और यूनिवर्सिटी खुलेंगे. इसके बाद 8 सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोले जाएंगे.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी कोचिंग संस्थानों और शिक्षण संस्थानों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र इस दौरान स्कूल नहीं आता तो उसकी अनुपस्थिति को नहीं जोड़ा जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि दिल्ली में सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को खोलना चाहती है. लेकिन इसी के साथ वह छात्रों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना चाहती है. प्राधिकरण की बैठक में एक्सपर्ट कमेटी की उस रिपोर्ट पर चर्चा हुई जो उसने दिल्ली सरकार को दी थी. इस रिपोर्ट में ही चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की गई थी.

तीसरी लहर को लेकर तैयार दिल्ली

कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच एक्सपर्ट तीसरी लहर की भी संभावना जता रहे हैं. दिल्ली सरकार इससे लड़ने के लिए तैयारियां भी शुरू कर चुकी है. मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है. 37,000 बेड कोरोना मरीजों के लिए हैं. इनमें से 12,000 बेड ICU वाले हैं.

दिल्ली में कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए मामले आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,437,595 हो गई. पिछले 24 घंटे में कोई भी मौत नहीं हुई है. लेकिन दिल्ली में इस वायरस से 25,080 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. 21 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संथ्या 1,412,102 हो गई. दिल्ली में कोरोना के 413 एक्टिव मरीज हैं.

Tags:    

Similar News