तो क्या ईमानदार केजरीवाल के झाड़ू ने किये घोटालेबाज इकट्ठे - सतीश उपाध्याय

लेकिन कुछ दिन बाद उसी सरकार को गिराकर फिर से चुनाव कराकर एक इतिहास बनाते हुए तीन सीट छोड़कर सभी सीटों को जीतने वाली पार्टी से शीला का वो थैला गुम हो गया है

Update: 2019-02-04 15:29 GMT

कभी देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू करके देश के दिल दिल्ली पर कब्जा करने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल का हाथ अब घोटालेबाजों के साथ नजर आ रहा है. क्या यही राजनीत बदलने की सौगंध खाकर जनता के समक्ष अपनी बात कहने वाले आप नेता अब जनता से क्या कहकर वोट मांगेगे. यह बात दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कही है. 


दिल्ली में जिस पन्द्रह साल पुरानी शीला दीक्षित सरकार को उनके घोटालों को लेकर उखाड़ने वाले केजरीवाल ने पहले ही झटके में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई. लेकिन कुछ दिन बाद उसी सरकार को गिराकर फिर से चुनाव कराकर एक इतिहास बनाते हुए तीन सीट छोड़कर सभी सीटों को जीतने वाली पार्टी से शीला का वो थैला गुम हो गया है अगर किसी को मिले तो केजरीवाल को जरुर पहुंचा दें ताकि कांग्रेसी तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित जेल भेजी जा सके. 


उसके बाद बिहार में जाकर लालूप्रसाद और नीतीश कुमार के साथ खड़े होकर भी साबित किया. जिसे जनता भी देख रही है. वास्तव में असली राजा वही होता है साम दाम दंड भेद किसी तरह अपना शासन बरकरार रखे. और अब राजद नेता तेजस्वी के साथ खड़े नजर आ रहे है. और कांग्रेस के हर कार्यक्रम में बराबर के भागीदार है. जबकि मंच से कहते है कि कांग्रेस को वोट मत करना इन्हें वोट दो ताकि फिर से कांग्रेस को समर्थन देकर अपनी कीमत वसूलें. 


उसके बाद अभी हरियाणा में जो हुआ है वो आपके सामने है जिस पार्टी के अध्यक्ष भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काट रहे हों उनके परिजनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना एक और ईमानदार होने का सबूत मिल रहा है. अब इस लोकसभा में एक नई राजनीत ने वास्तव में जन्म ले लिया है. कहीं ऐसा न हो कि सबके विरोध के चलते ही बीजेपी फिर से वापसी करे और यह धारणा बदल जाय. 

Tags:    

Similar News