CoronaVirusUpdates: इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं आंकड़े, अगर आप रहते हैं यहाँ तो हो जाएं सावधान!
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. ताजा मामला बिहार के पटना का है. मृतक हालही में कतर से लौटा था और पटना के AIIMS में इलाज करा रहा था. उसकी उम्र 38 साल थी. इससे पहले मुंबई के अस्पताल में 63 वर्षीय कोरोना पीड़ित की मौत हो गई. मृतक को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी भी थी. आपको बता दें कि अब तक देशभर में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से दो मौतें मुंबई में हुई हैं. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है.
कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. यह मामले सबसे तेजी से महाराष्ट्र और केरल में बढ़ रहे हैं. अगर आप इन राज्यों में रह रहे हैं तो सतर्क हो जाइये और अपना और अपनों का ध्यान रखें.