सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाने को सील करने के दिए आदेश, नमाजियों पर रोक नहीं

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने पर ही सवाल उठाए है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।

Update: 2022-05-17 12:18 GMT

ज्ञानवापी मस्जिद पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। ये सुनवाई मस्जिद कमेटी की याचिका पर हो रही है। मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने पर ही सवाल उठाए है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।

बात दें कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम आदेश जारी करेंगे की जिला मजिस्ट्रेट उस जगह की सुरक्षा करें, जहां से शिवलिंग मिला है लेकिन ये लोगों के नमाज अदा करने के रास्ते में नहीं आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह भी कहा गया कि जो वजूखाना वाली विवादित जगह है उसे सुरक्षित रखा जाए। वहां किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाना सील करने का आदेश दिया है।

बता दें कि इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 19 मई को होगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से SG तुषार मेहता ने एक दिन का समय मांगा। साथ ही कोर्ट ने DM को निर्देश दिए हैं कि किसी भी मुसलमान को नमाज पढ़ने में दिक्क्त ना हो ये सुनिश्चित किया जाए।

Tags:    

Similar News