1 जुलाई को खुलेगा सुप्रीम कोर्ट, इन मुद्दों पर होगी सुनवाई, बड़ी सरगर्मी

राम मंदिर, राफेल, पर होगी सुनवाई।

Update: 2019-06-30 09:29 GMT

नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने आखिर कार छह सप्ताह की छुट्टी काटने बाद फिर से एक बार कल यानि 1 जुलाई से सुनवाई शुरु हो जायेगी। जिसमें अयोध्या जैसे संवेदनशील मामलों की सुनवाई शुरू होनी है,साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध अवमानना मामले की भी सुनवाई कोर्ट में होनी है। शीर्ष कोर्ट राफेल मसले पर दायर पुनर्विचार याचिका व 'चौकीदार चोर है' बयान को सर्वोच्च अदालत के हवाले से कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना मामले पर अपना फैसला सुना सकता है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट 31 न्यायाधीशों के साथ एक जुलाई से अपना काम शुरू करेगा।

इसके अलावा कोर्ट वकीलों इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर तथा उनके एनजीओ ?लॉयर्स कलेक्टिव? के खिलाफ जांच करने और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर भी सुनवाई करेगा। उनपर विदेशों से चंदा लेने और उस धन का इस्तेमाल करने में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 370 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली भाजपा नेता व वकील अश्विनी उपाध्याय की जनहित याचिका पर भी सुनवाई करेगी। साथ ही जम्मू-कश्मीर से ही जुड़े संविधान के अनुच्छेद 35ए पर भी सुनवाई होगी। 


Tags:    

Similar News