जानिए टाटा और हुंडई में किस कंपनी ने मारी बाजी, दोनों की फिर हुई जंग देखें अप्रैल के आंकड़े
मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है।हालांकि दूसरे पायदान के लिए हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच भी जंग चलती रहती है। ऐसे में आज देखते हैं कि आखिरकार कौन सी कंपनी आगे रही और किस ने अप्रैल में ज्यादा सेल की
Best Selling Car: मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है।हालांकि दूसरे पायदान के लिए हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच भी जंग चलती रहती है। ऐसे में आज देखते हैं कि आखिरकार कौन सी कंपनी आगे रही और किस ने अप्रैल में ज्यादा सेल की।
Tata vs Hyundai Car Sales: मारुति सुज़ुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में से एक है हालांकि इसके बाद हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच हमेशा जंग चलती रहती है।ऐसे ही कुछ हुआ अप्रैल के महीने में भी।अप्रैल में हुंडई की बिक्री 3.5% बढी है वहीं टाटा मोटर्स की सेल में 4% की गिरावट हुई है। वाहन कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5% 58,201 यूनिट्स हो गई.
कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 56,201 वाहन बेचे थे. जबकि पिछले महीने कंपनी के वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 13% बढ़कर 49,701 यूनिट्स हो गई जबकि साल भर समान अवधि में उसने 44,001 वाहन बेचे थे. हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 यूनिट्स पर आ गया. हुंडई क्रेटा हर महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रहती है, जबकि दूसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू का नंबर आता है।इसी तरह टाटा मोटर्स की खूब बिक्री अप्रैल में 4% घटकर 69,599 यूनिट्स रह गई. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे. घरेलू वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 68,514 यूनिट्स रह गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 71,467 यूनिट्स रहा था.
कंपनी का कहना है कि बीते महा उसकी यात्री वाहनों की बिक्री 13% से बढ़कर 47,107 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 41,630 यूनिट्स रही थी. कंपनी की वाहनों की बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 22,492 यूनिट्स पर आ गई, जो अप्रैल, 2022 में 30,838 यूनिट्स रही थी.
Tata Nexon हर महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रहती है, जबकि दूसरे पायदान पर Tata Punch का नंबर आता है. हालांकि अप्रैल महीने में टाटा की सेल कम रही है लेकिन आगे आने वाले समय में टाटा की सेल बढ़ भी सकती है। अब अगले महीने देखना है कि टाटा और हुंडई की इस लड़ाई में किसकी जीत होती है क्योंकि दोनों की सेल हमेशा बराबर की ही रहती है जबकि मारुति की गाड़ियां साल में सबसे ज्यादा बिकती हैं।वाहन कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5% 58,201 यूनिट्स हो गई।