सगे भाई बहिन ने कर ली शादी, जानकारी मिलने पर परिजन ही नहीं प्रशासन भी हैरान

Update: 2019-02-01 04:57 GMT

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन पंजाब में एक भाई-बहन के रिश्ते का एक ऐसा सच सामने आया जिसने इस रिश्ते की पवित्रता को तार-तार कर दिया है. पंजाब के इस भाई-बहन के बारे में जिसने भी सुना, हैरान रह गया और सोच में पड़ गया कि एक छोटे से फायदे के लिए कोई इंसान किस हद तक गिर सकता है. दरअसल, पंजाब में रहने वाली एक लड़की को विदेश में बसना था, लेकिन वीजा की समस्या होने के कारण उसका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उसने अपनी इस समस्या को अपने भाई से शेयर किया. जिसपर उसके भाई ने उसकी मदद का वादा किया और एक अजीबो-गरीब फैसला लिया.


वहीं लड़के के इस फैसले में उसके परिवार ने भी उसका साथ दिया और लड़की के लिए वीजा जुगाड़ने के लिए गुरुद्वारे जा कर दोनों की फर्जी शादी कर दी. भाई-बहन की शादी का जब आस-पड़ोसियों को पता चला तो सब हैरान रह गए, जिसके बाद किसी ने पुलिस को इस फर्जी शादी और फर्जी दस्तावेजों की जानकारी दी. मामले की जानकारी देते हुए SBS को इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि 'लड़की का भाई ऑस्ट्रेलिया का स्थाई निवासी है. ऐसे में भाई से शादी करने के बाद लड़की भी नकली दस्तावेजों के सहारे वहीं शिफ्ट हो गई. दोनों ने आपस में शादी करके जाली डॉक्यूमेंट्स बनवाए और ऑफिस में पंजीयन करवा लिया.'


उन्होंने आगे बताया कि 'लड़की का भाई ऑस्ट्रेलिया में जॉब करता है, लेकिन लड़की को ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने में समस्या हो रही थी, जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठाया. भाई-बहन ने आपस में शादी करके धार्मिक, सामाजिक और कानून व्यवस्था को धोखा दिया है. जो कि एक संगीन अपराध है. भाई-बहन की आपस में फर्जी शादी की खबर मिलने के बाद हमने रेड डालकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों भाग गए और छिपे हुए हैं. पुलिस दोनों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है. दोनों पर धोखाधड़ी के आरोप में कार्रवाई की जाएगी.'

Tags:    

Similar News