केंद्र सरकार ने बुलाया 5 दिन का संसद सत्र, क्या चुनाव कराने के फिराक में है बीजेपी सरकार?
केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद की 5 दिन की बैठक बुलाई है। जानिए क्या कुछ सामने आ रही वजह।
केंद्र सरकार ने 5 राज्यों में चुनाव से पहले 5 दिन के संसदीय बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। इस विशेष सत्र को लेकर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार इस सत्र के दौरान 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक पेश कर सकती है। जब से इस बैठक की घोषणा हुई है पूरा विपक्ष हैरान हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार इस साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनावों की भी घोषणा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों में 'एक राष्ट्र, एक कानून' विधेयक भी शामिल हो सकता है। इस प्रस्तावित कानून का उद्देश्य लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभा चुनावों के एक साथ संचालन का प्रावधान करना होगा।
क्या चुनाव कराएगी सरकार
इस बैठक को लेकर यह बताया जा रहा है की यह 17वीं लोकसभा का अंतिम सत्र हो सकता है। मोदी सरकार की लोकप्रियता इस समय काफी बढी है जिसकी वजह से शायद सरकार चुनाव जल्दी करा दे। इससे विपक्षी धड़े इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विपक्षी धड़े को पीएम के चेहरे, सीटों के बंटवारें और कॉमन प्लेटफॉर्म के बारे में फैसला करना है।
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पेश कर सकती है
इस बैठक मे एक राष्ट्र, एक चुनाव बिल भी पास किया जा सकता है ऐसा कुछ लोगों का मानना है। हालांकि, इतने कम समय में लोकसभा चुनावों के साथ अन्य राज्यों के चुनाव में लॉजिस्टिक संबंधी चुनौती हैं। साथ ही विपक्ष के विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है। यह बैठक नए संसद बिल्डिंग में आयोजित किया जा सकता है। इस दौरान गणेश चतुर्थी का त्योहार भी है।
Also Read: मायावती की पार्टी बसपा को लेकर शरद पवार ने कही बड़ी बात, शियासत में मची खलबली