दिल्ली में कोरोना वारियर्स ने लिखी भावुक कहानी, और बेटे का यह फोटो किया शेयर जिसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया शेयर
दिल्ली में इस समय कोरोना का संकट बरकारार है। इस समय दिल्ली में कई जगह सील आकर दी गई है। सरकारी कर्मचारी और अधिकारी पूरी तरह से कोरोना को विफल करने में लगा हुआ है। लेकिन इस दौरान कुछ भावुक बातें भी सामने आई है।
दिल्ली सरकार में कार्यरत एक अधिकारी आलोक कुमार मिश्र ने जब अपने ट्विटर पर यह भावुक बात लिखी। उन्होंने लिखा कि आज रात यहाँ मन नही लग रहा,उलझन सी है। तीन साल का बेटा ड्यूटी पर आता देख खूब रोया जो दिमाग से उतर नही रहा। 18 दिन से कोरेंटीन सेंटर की ड्यूटी के कारण उससे दूरी रखी है,साथ खेल भी नही रहा। इतने दिन मे तो महाभारत निपट गया था,ये युद्ध कब खत्म होगा? पर लड़ेंगे।
उनकी इस बात का समर्थन करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया और उनका मनोबल बढाते हुए उनके लिखी बात को खुद भी शेयर किया है. हालाँकि जिस तरह इस बार कोरोना से लड़ने की लिए सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए है वो वाकई काबिले तारीफ है. जिस तरह से दिल्ली के विधायक और मंत्री भी पूरी तरह से लगे हुए.