चुनाव से पहले दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का दामन, इस पार्टी में हुई जोरदार इंट्री

राजधानी दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Update: 2020-01-11 08:29 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूक दिया गया है जहांं 8 फरवरी को मतदान होगा तो 11 फरवरी को चुनाव परिणाम आयेगा। ऐसे में हर पार्टी चुनाव प्रचार में लग गई है घोषणा के बाद राजधानी दिल्ली में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. ऐसे में कई नेता अपनी अपनी-अपनी पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं. वैसा ही कुछ आज भी देखने को मिला।

दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने कांग्रेस छोड़ शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद सुशील गुप्ता की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए। जगदीश यादव ने पार्टी ज्वाइन करने के दौरान कहा कि कि वे पूरी निष्ठा के साथ आम आदमी पार्टी को मजबूत करेंगे।

जगदीश यादव दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग (OBC Commission Delhi) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में रिठाली सीट से चुनाव भी लड़ा, लेकिन अरविंद केजरीवाल की लहर में वह आम आदमी प्रत्याशी से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस में रहने के दौरान उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के घोषणा पत्र कमेटी और चुनाव समिति में भी शामिल थे। 


Tags:    

Similar News