दिल्ली के लोगों को 100 नई ई- बसों की मिली सौगात, आज से इन रूटों पर पहली बार महिला बस चालक करेंगी शुरुआत
दिल्ली राज्य परिवहन निगम (DTC) के महिला बस चालकों के पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी होने पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सभी को हाथों हाथ नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर बधाइयां भी दीं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के इस पहल से महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ उनके लिए रोजगार संभावनाएं भी बढ़ेंगी। गौरतलब है की अगले कुछ महीनों में करीब 200 महिला चालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मालूम हो की यह ट्रेनिंग दो माह पहले शुरू हुई थी।ट्रेनिंग ख़त्म हो जाने के बाद अब बुधवार यानि आज से 11 महिलाएं राजघाट डिपो से बसों को लेकर कई मार्गों के लिए रवाना होंगी। इस प्रशिक्षण के दौरान सभी महिलाओं को डिपो के साथ साथ अनुभवी चालकों के साथ सड़कों पर भी ड्राइविंग का मौका दिया गया था, हालाँकि, अभी 10 और महिलाएं भी ट्रेनिंग ले रही हैं।
क्या कहती है नई प्रशिक्षु
पहली बैच में प्रशिक्षण लेने वाली बबीता धवन, कोमल चौधरी, नीतू, संतोष, भारती, दीपक, शर्मिला सहित सभी 11 महिला चालकों ने अनुभव साझा करते हुए यह बताया की दिल्ली कि भारी भरकम ट्रैफिक में बस चलाने से उन्हे काफी अच्छा लगा, दूसरे शहरों की तुलना में दिल्ली में वाहनों का अधिक बोझ है। ट्रेनिंग के दौरान गाड़ी चलाने से लेकर ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दी गयी सभी जानकारी सहित बस चलाने का अनुभव हासिल किया।
सबसे अधिक नई प्रशिक्षु हरियाणा की रहने वाली है
गौरतलब है की 11 महिला चालकों में 80 फीसदी से अधिक हरियाणा की निवासी हैं। प्रशिक्षण लेने वाली शर्मिला ने बताया की वो पहले से भी ड्राइविंग करती रही है। चरखी दादरी की भारती ने भी यह बताया की उन्हें खेतों में ट्रैक्टर सहित कई वाहनों को चलाने का अनुभव है। वही नीतू ने भी यह कहा कि सड़कों पर सुरक्षा बनाये रखना हमेशा प्राथमिकता रहेगी। सान्या ने भी यह बताया की वह 13 वर्ष की उम्र से ड्राइविंग कर रही है।
दिल्ली की सड़कों पर आज से 100 और ई- बसें भरेगी फर्राटा
आपको बता दें कि यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए बुधवार यानि आज से दिल्ली की सड़कों पर 100 ई- बसें उतारी जा रही है, जिससे बसों की कमी दूर होगी। पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, महिलाओं के लिए अलग सीट और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं से लैश ये बसें राजघाट डिपो से अलग अलग मार्गों पर रवाना होंगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह बताया कि 100 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। इससे कई रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत होगी। इससे पहले दिल्ली में 150 ई- बसें यात्रियों को सेवाएं मुहैया कर रही हैं। 100 और नई बसों के दिल्ली के परिवहन बेड़े में शामिल होने से इनकी संख्या बढ़कर करीब 250 हो जाएंगी।