दिल्ली में शराब पर छूट का आज आखिरी दिन? ठेकों के दुकानों पर भारी भीड़

राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतों में कटौती और छूट का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा या नहीं इसको लेकर अभी असमंजस बना हुआ है।

Update: 2022-02-28 08:45 GMT

राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतों में कटौती और छूट का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा या नहीं इसको लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। बता दें कि महीने की समाप्ति से पहले रविवार को छुट्टी के दिन भी दिल्ली के कुछ इलाकों में शराब के ठेकों पर विशेष छूट दी गई, जिसके चलते शराब की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ नजर आई। खासकर बॉर्डर से सटे इलाकों की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखी गई।

शराब की दुकानों पर उमड़ रही भीड़ के पीछे एक वजह यह भी रही कि छूट सिर्फ सोमवार तक ही मिलेगी। हालांकि, अभी ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि छूट का सिलसिला सिर्फ 28 फरवरी तक जारी रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आबकारी विभाग का कहना है कि नई पॉलिसी में वेंडर (ठेका संचालक) को अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए किसी भी समय अवधि में छूट देने का अधिकार है। अगर दुकानदारों को लगता है कि आगे भी बिक्री बढ़ाने की जरूरत है तो वो कीमतों में छूट सहित अन्य ऑफर दे सकते हैं।

दिल्ली में बीते करीब 20 दिन से छूट का सिलसिला जारी है। कई बार कीमतों में 30 से 35 फीसदी तक छूट दी गई। इसी छूट के बीच ग्राहकों की संख्या और बिक्री दोनों बढ़ रही हैं। रविवार को पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, बदरपुर बॉर्डर, शाहदरा, मंडोली समेत अन्य इलाकों में कुछ ठेकों पर छूट दी गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली में अब तक संचालित 580 दुकानों में से करीब डेढ़ सौ पर कीमतों में छूट दी गई।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति के तहत ड्राई डे (मद्य निषेध दिवसों) की संख्या घटाकर सिर्फ तीन कर दी है जो पिछले साल 21 दिन थी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया था कि लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें और 'ओपियम' की दुकानें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी। इससे पहले, महान नेताओं की जयंती और धार्मिक त्योहारों सहित, 'ड्राई डे' की संख्या 21 थी। 

Tags:    

Similar News