दिल्ली पुलिस की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, कार सवार एएसआई की मौके पर हुई मौत
आगरा: दिल्ली पुलिस की गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार एएसआई की मौके पर मौत हो गई. दिल्ली पुलिस की गाडी यूपी के गोरखपुर में दबिश डालकर वापस लौट रही थी उस दौरान हादसा हुआ है.
गोरखपुर से दबिश देकर लौट रही दिल्ली पुलिस की गाडी को लखनऊ एक्सप्रेस वे के 24 माइलस्टोन पर टक्कर मार दी. जिससे हादसे में पुलिस 7 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल आगरा रेफर किया गया है. उधर एएसआई की मौत की खबर सुनकर दिल्ली पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई.