धर्म परिवर्तन करवाने वाले उमर गौतम पर बड़ा खुलासा, वीडियो आया सामने, सुनिए कबूलनामा

खुद इस्लामिक दावा सेंटर जामिया दिल्ली में उसने 1000 लोगों को धर्मांतरण से संबंधित डॉक्यूमेंट जारी किए हैं.

Update: 2021-06-23 03:56 GMT

Umar Gautam Religion Conversion Latest Updates: धर्म परिवर्तन के मामले में दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद उमर गौतम पर बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासे खुद उमर गौतम ने किया है. उमर गौतम के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह इस्लाम धर्म को कबूल करने के बारे में कई बाते कहता दिख रहा है. उसने दावा किया है कि उसने खुद इस्लामिक दावा सेंटर जामिया दिल्ली में उसने 1000 लोगों को धर्मांतरण से संबंधित डॉक्यूमेंट जारी किए हैं.

 उमर गौतम की तरफ से यह भी दावा किया गया है कि इस्लामिक दावा सेंटर में हर महीने करीब 15 से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण से संबंधित कागजात तैयार किए जाते हैं. इस मामले में अब उमर की तरफ से सबसे बड़ी बात सामने आई है. उसके मुताबिक इस्लामिक दावा सेंटर में पोलैंड, इंग्लैंण्ड और सिंगापुर अमेरिका तक के लोंगों का धर्मांतरण हुआ है.

कबूलनामा वीडियो में कही ये बातें

दूसरे धर्मों से इस्लाम में धर्मांतरण करने को लेकर उमर गौतम ने कहा कि इस्लाम कबूल करने से अल्लाह का काम हो रहा है. यह सभी बाते उमर गौतम के कबूल नामें का वीडियो सामने आने के बाद सामने आईं. उमर गौतम का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह कहता दिख रहा है कि उसने गोरखपुर के यादव घराने के शख्स का धर्म परिवर्तन करा कर उसका नाम मोहम्मद उस्मान रखा. वीडियो में वह कह रहा कि हमारी कोशिश है कि जो लोग इस्लाम को कबूल करते हैं उन्हें लीगल और मोरल सपोर्ट दिया जाए.

बैंक डिटेल को खंगाल रही पुलिस

आपको बता दें कि एसपी से आदेश मिलने के बाद उमर गौतम के गांव थरियांव में भी अब पुलिस लोगों से पूछतांछ कर रही है. पूछ ताछ के दौरान उमर गौतम के पास अरबों रुपयों की संपत्ति होने का भी खुलासा हुआ है. अब पुलिस की टीम उसके बैंक डिटेल्स को भी खंगाल रही हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि उमर गौतम जनपद के एक इंग्लिश स्कूल को फंडिंग भी करता था. उमर गौतम के इन वीडियोज के सामने आने के बाद अब एटीएस अपनी जांच का दायरा बढ़ा सकती है. माना जा रहा है कि इस मामले में अब एटीएस की एक टीम जल्द ही फतेहपुर पहुंचेगी.

पत्नी का भी कराया था धर्म-परिवर्तन

उमर गौतम उर्फ श्याम प्रताप सिंह गौतम के बड़े भाई के उदय प्रताप सिंह के अनुसार उनके छोटे भाई श्याम प्रताप ने 40 साल पहले इस्लाम कबूल कर लिया था. श्याम प्रताप ने अपनी पत्नी राजेश्वरी का भी धर्म परिवर्तन करा दिया था और उसका नाम बदलकर रजिया रख दिया था. परिवार के लोगों का कहना है कि वह काफी समय से उमर गौतम के संपर्क में नहीं हैं.

Tags:    

Similar News